प्रतिकृति '3 आर' फॉर्मूले से प्रेरित : महापौर ने कहा कि यह प्रतिकृति अपशिष्ट प्रबंधन के उस '3 आर' (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) फॉर्मूले से प्रेरित है जिसके बूते केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 7 सालों से अव्वल बना हुआ है। भार्गव ने बताया कि इस प्रतिकृति को बनाने में लोहे की चादर, लोहे के पाइप, पुरानी मोटरसाइकल की चेन व अन्य कलपुर्जे, नट-बोल्ट, पुरानी व्हीलचेयर और लोहे के अन्य सामान के करीब 1 टन कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है।