नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सुविचार Quotations of Subhash Chandra Bose

भारत के महानायक सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन की शुभकामनाएं  
 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती विशेष 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सुविचार

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा....
'सफलता, हमेशा असफलता के स्‍तंभ पर खड़ी होती है।''
''याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।
 ''मेरा अनुभव है कि हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है, जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती।''
''जो अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं और उधार की ताकत वाले घायल हो जाते हैं।''
''हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता है, लेकिन उसका आना अनिवार्य है।''
“जीवन की अनिश्चितता से मैं जरा भी नहीं घबराता।”
“भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।”
“राजनीतिक सौदेबाजी का एक रहस्य यह भी है जो आप वास्तव में हैं उससे अधिक मजबूत दिखते हैं।”
“इतिहास गवाह है की कोई भी वास्तविक परिवर्तन चर्चाओं से कभी नहीं हुआ।”
“अच्छे चरित्र का निर्माण करना ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य होना चाहिए”
“हमारा कार्य केवल कर्म करना हैं ! कर्म ही हमारा कर्तव्य है ! फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला  है।”
“संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले मुझमें नहीं था।”
''मेरा जीवन बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हुआ है, उन्हें पूरा करना मेरा कर्तव्य है... नैतिक विचारों की धारा में मैं अपने लक्ष्य से कभी भटक नहीं सकता''
"जहां शहद का अभाव हो वहां गुड़ से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए।"
"श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है।" 
"अगर संघर्ष न रहे,किसी भी भय का सामना न करना पड़े,तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी