मिस्र की राजधानी काहिरा में लापरवाही की हद करते हुए एक चिड़ियाघर में कर्मचारियों ने जेब्रा को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक गधे पर पेंट करके काली-सफेद धारियां बना दीं, ताकि लोग उसे जेब्रा समझें।
दरअसल, काहिरा में रहने वाले महमूद-ए-सराहनी 21 जुलाई को इंटरनेशनल गार्डन पार्क गए थे। यहां उन्होंने काले-सफेद धारियों वाला एक जानवर देखा, जिसे ज्यादातर लोग जेब्रा समझ रहे थे। उसके बड़े कान और हरकतें देखकर उन्हें शक हुआ। ध्यान से देखने पर उन्हें समझ आ गया कि गधे पर जेब्रा जैसा पेंट किया है। उन्होंने इसकी एक फोटो फेसबुक पर डाल दी, जो वायरल हो गई।
हैरानी की बात है कि इतना होने पर भी चिडियाघर प्रशासन गलती मानने को तैयार नहीं। पशुओं के डॉक्टरों ने भी उस जानवर के गधा होने की पुष्टि की, लेकिन चिडियाघर के निदेशक मोहम्मद सुल्तान गलती मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जानवर से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मिस्र का एक और चिड़ियाघर ऐसा कर चुका है जब 2009 में ऐसे ही एक वाकये में दो गधों को पेंट करके जेब्रा का रूप दिया था। दरअसल, यहां भूख से दो जेब्रा की की मौत हो गई थी और प्रशासन अपनी लापरवाही छिपाना चाहता था।