शराब पीने वालों की बहुत फनी कहानियां होती हैं, लेकिन अब जो मामला सामने आ रहा है, उसका किरदार बेहद टेलेंटेड शराबी के तौर पर जाना जा रहा है। दरअसल, शराब पीने वालों को शराब से बेइंतहा प्यार होता है, वे एक बूंद भी जाया नहीं जाने देते हैं।
सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर मौजूद इस वीडियो में एक शख्स हाथ में शराब का गिलास हाथ में थामे होता था। वह हाथ में गिलास थामे एक छोटी सी बोट पर बैठे पानी में उतरता है। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है।
बोट पर सवार यह शख्स बैलेंस बिगड़ने पर संभलने की कोशिश करता है पर ऐसा नहीं हो पाता है। और वो पानी में गिर जाता है, लेकिन शख्स के हाथ शराब के गिलास को वो न तो छलकने देता है और न ही डूबने देता है।
खुद सर के बल गिरने के बाद भी वह शराब से भरा गिलास पानी में नहीं गिरने देता। देखते ही देखते पानी में डूबा ये शख्स वापस बोट में सवार भी हो जाता है। इन सब के बीच गजब की बात ये कि इस बीच उसने शराब की एक भी बूंद गिलास से गिरने नहीं दी।