ये है भारत का सबसे लम्बे नाम वाला रेलवे स्टेशन, नाम पढ़ने से पहले छूट जाती है ट्रेन, आप भी बोल कर देखिए
Indian railway longest railway station name: भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या लाखों में है। हर स्टेशन की अपनी एक कहानी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम इतना लंबा है कि उसे बोलना किसी के लिए भी आसान नहीं है? यह स्टेशन है "वेंकटनरसिंहराजूवारीपेटा" (Venkatanarasimharajuvaripeta), जो भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है. इस नाम में कुल 28 अक्षर हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं. इस स्टेशन का नाम इतना लंबा है कि इसे याद रखना तो बहुत दूर, इसे ठीक से बोलना भी कई लोगों के लिए मुश्किल होता है।
भारत में कई अनोखे रेलवे स्टेशन हैं और वेंकटनरसिंहराजूवारीपेटा उनमें से एक है। इसका लंबा नाम इसे अन्य स्टेशनों से अलग बनाता है। हालांकि, इस स्टेशन का नाम बोलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह एक रोचक तथ्य है जो हमें भारतीय रेलवे के बारे में और जानने के लिए प्रेरित करता है।