शादि‍यों में भाड़े के मेहमान, ‘हायर’ करने के लिए चल रहीं हैं एजेंसियां, वजह जानकर माथा ठोंक लेंगे!

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (12:41 IST)
भारत में मेहमान अतिथि‍ हैं, कोई मेहमान आता है तो उसका स्‍वागत किया जाता है, लेकिन कभी ये देखने को नहीं मिला होगा कि भारत में भाड़े के मेहमान बुलाए जाते हों। लेकिन एक देश ऐसा है जो अपने सोशल स्‍टेटस के लिए शादियों में किराए के मेहमान बुला रहा है। इसके लिए काफी पैसे खर्च कर रहा है। कमाल की बात तो यह है कि इसके लिए बकायदा एजेंसियां चल रही हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस ने कई चीजों को बहुत सीमित कर दिया है। शादियों में भी कम से कम मेहमान बुलाने के नियम तय किए गए हैं। लेकिन दक्षिण कोरिया में इसके ठीक उलट हो रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जितने ज्यादा मेहमान होंगे, उनका सोशल स्‍टेटस उतना ही बड़ा दिखाई देगा।

दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए शादी की पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों का शामिल होना, उनकी समाज में लोकप्रियता का सबूत माना जाता है। यहां परिवार और दोस्तों का बड़ा दायरा दिखाने के लिए लोग मेहमानों को हायर करने से भी पीछे नहीं हटते। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए बाकायदा एजेंसीज़ भी चलाई जाती हैं।

दरअसल, दक्षिण कोरिया में एजेंसीज़ बाकायदा वेडिंग गेस्ट्स का बिजनेस चला रही हैं। इस बिज़नेस के तहत मार्केट में कई ऐसी एजेंसीज़ मौजूद हैं, जो शादी के लिए किराये पर मेहमान उपलब्ध कराती हैं। ये मेहमान काफी ट्रेंड होते हैं और शादी में बिल्कुल ऐसी एक्टिंग करते हैं, जैसे वो परिवार के करीबी रिश्तेदार हों।

इसके लिए Hagaek Friends जैसी कई एजेंसीज़ फेक गेस्ट उपलब्ध कराने में परफेक्ट हैं, जो शादी में खाली सीटों को भर देते हैं। कोरोना को लेकर पाबंदियों के बीच ये एजेंसियां मुश्किल में आ गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर उनका बिजनेस चल निकला है, क्योंकि बड़ी शादियों का सीज़न लौट आया है।

पहले दक्षिण कोरिया में 99 लोगों से ज्यादा गेस्ट समारोह में शामिल नहीं हो सकते थे, लेकिन अब ये संख्या 250 कर दी गई है। एजेंसी चलाने वाले बताते हैं कि उन्हें पाबंदियां खत्म होने के बाद दोगुनी कॉल्स आ रही हैं। पहले लोग अगर 5-10 किराये के मेहमान चाहते थे, अब उन्हें 20-25 मेहमान चाहिए होते हैं।

मेहमानों के लिए अब पूरी तरह के वैक्सीनेटेड होना ज़रूरी हो गया है, क्योंकि सरकारी नियमों के मुताबिक सोशल गेदरिंग में सिर्फ 49 लोग बिना वैक्सीन के शामिल हो सकते हैं। एक मेहमान किराये पर शादी में जाने के लिए $20 यानि भारतीय मुद्रा में करीब 1500 रुपये लेता है। ऐसा करने वाले लोगों का कहना है कि ये काफी मज़ेदार होता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख