अभी शादी नहीं कर रही हूँ-हिल्टन

सोमवार, 27 अक्टूबर 2008 (18:40 IST)
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पेरिस हिल्टन ने कहा है कि फि‍लहाल उनका शादी का कोई इरादा नहीं है और वे अपने बॉयफ्रेंड बेंजी मेडन के साथ अपने संबंधों को लेकर खुश हैं।

अमेरि‍की मैग्जीन हैलो के अनुसार मीडिया में हिल्टन की शादी की अटकलें उस समय शुरू हो गई थीं, जब कुछ प्रेस फोटोग्राफरों ने उनके हाथ में हीरे की अँगूठी देखी थी।

लेकिन हिल्टन ने मीडिया में आई खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मेंडन सिर्फ मेरा बॉयफ्रेंड है। हम अपने संबंधों को लेकर खुश हैं, लेकिन अभी शादी की बात करना जल्दबाजी होगी। मीडिया को इसके लिए इंतजार करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें