आतंकवाद का घोंसला है पाक-मेदवेदव

मंगलवार, 16 जून 2009 (22:54 IST)
पाकिस्तान स्थित आतंकवाद के घोंसलों को नष्ट किए बिना अफगान विद्रोह का समाधान खोज पाना नामुमकिन है।

यह बात रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने मंगलवार को यहाँ दो दिवसीय शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ में कही। उन्होंने कहा यह स्पष्ट है कि अफगानिस्तान के हालात सीधे तौर पर पाकिस्तान के हालात से जुड़े हुए हैं।

मेदवेदेव ने कहा यही ठोस वजह थी कि मैंने बीती रात जरदारी और करजई के साथ त्रिपक्षीय मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार के प्रयासों पर रूस नजर रख रहा है।

मेदवेदेव ने कहा एससीओ सम्मेलन में बहु प्रतीक्षित आतंकवाद निरोधी संधि को स्वीकार भी किया गया, जिसे जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

एससीओ सम्मेलन में आतंक के खिलाफ जंग और अफगानिस्तान के हालात बैठक के एजेंडे में शीर्ष पर थे। भारत ने पर्यवेक्षक के रूप में सम्मेलन में शिरकत की।

आतंकवाद के खिलाफ मेदवेदेव का सुझाव

वेबदुनिया पर पढ़ें