आतंकियों ने की फ्रांसीसी बंधक की हत्या

गुरुवार, 17 जनवरी 2013 (18:25 IST)
FILE
अलकायदा से जुड़े सोमालिया के आतंकवादियों ने कहा कि उन्होंने एक फ्रांसीसी जासूस की हत्या कर दी है।

अल शबाब विद्रोही संगठन ने टि्वटर पर लिखा है कि वर्ष 2009 से बंधक बनाए गए फ्रांसीसी जासूस डेनिस एलेक्स की हत्या कर दी गई है। इस जासूस को फ्रांसीसी सशस्त्र सेनाओं ने गत शनिवार को बचाने का प्रयास किया था।

संगठन के प्रवक्ता शेख अबिदासीस अबु मुसाब ने टेलीफोन पर कहा, फ्रांसीसी जासूस की हत्या करके मुस्लिमों में खुशी है और फ्रांस चिल्ला रहा है। आतंकवादियों ने बुधवार को कहा कि एलेक्स को मारने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

फ्रांस ने कहा कि ऐसा लगता है कि एलेक्स को शनिवार को बचाव मिशन विफल होने के बाद ही मार दिया गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें