तुर्की में संघर्ष, 26 की मौत

बुधवार, 20 जून 2012 (09:55 IST)
FILE
दक्षिण-पूर्वी तुर्की में मंगलवार देर रात कुर्द विद्रोहियों ने तुर्की सेना की इकाइयों पर मोर्टार और ग्रेनेडों से हमला किया। इस दौरान हुए संघर्ष में 18 विद्रोही और आठ सैनिक मारे गए।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी। हक्कारी प्रांत के दागलिका क्षेत्र में एक अन्य हमले में 16 अन्य सैनिक घायल हो गए।

प्रधानमंत्री रेसेत तैयप एर्दोगन ने कहा कि उनकी सरकार पीकेके से अंत तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने समूह से हथियार डाल देने का फिर से आह्वान किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें