Sambhal Jama Masjid Dispute: उत्तरप्रदेश के संभल जिले की विवादित शाही जामा मस्जिद (Sambhal Shahi Jama Masjid) के मामले में सोमवार, 19 मई 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) अपना फैसला सुनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट दोपहर 2 बजे अपना अहम फैसला दे देगा। यह निर्णय उस सिविल रिवीजन याचिका पर आधारित होगा, जो मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट में दायर की थी। नवंबर 2024 में संभल की सिविल कोर्ट याचिकाकर्ताओं द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को मस्जिद का सर्वेक्षण करने के दिए गए आदेश को चुनौती दी गई थी।
फैसला पक्ष में न आने पर सुप्रीम कोर्ट का होगा रुख : हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्षों में होईकोर्ट के निर्णय को लेकर उत्सुकता बरकरार है। दोनों तरफ से संकेत मिल रहे हैं कि फैसला उनके विरुद्ध आएगा तो वह लोग सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। ऐसे में यह मामला लंबे समय तक खिंच सकता है। हाईकोर्ट का आज आने वाला यह फैसला न केवल इस विशेष स्थल की ऐतिहासिकता और धार्मिक दावों की दिशा तय करेगा, बल्कि इससे जुड़े कानूनी और सांप्रदायिक पहलुओं पर भी गहरी छाप छोड़ेगा। फैसले से पहले संभल के पुलिस-प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई असामाजिक तत्व अफवाह या भड़काऊ सामग्री फैलाकर जिले का माहौल खराब न कर सके।(फ़ाइल चित्र)