पाकिस्तान में हवाई हमले में 21 आतंकी मारे गए

गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (21:53 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों ने गुरुवार को अफगान सीमा के निकट खबर कबायली इलाके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की जिसमें कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए।
 
सुरक्षाबलों ने गुरुवार को सुबह तिराह घाटी में आकाखेल और सिपाह इलाके में चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। सेना ने कहा कि हमले में 21 चरमपंथी मारे गए और उनके 5 ठिकाने तबाह हो गए।
 
सुरक्षाबलों की ओर से हमला किए जाने से एक दिन पहले एक आत्मघाती हमलावर ने पीर मेला इलाके में शांति समिति के सदस्यों को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में 5 लोग मारे गए थे।
 
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने खबर के शकास इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू किया है। इस इलाके में तालिबान और दूसरे चरमपंथी संगठनों ने शरण ले रखी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें