कराची के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2023 (19:34 IST)
Massive fire in Karachi's shopping mall : पाकिस्तान में कराची शहर के एक मॉल में शनिवार को भीषण आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। सुबह करीब 7 बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की 12 गाड़ियां और करीब 50 दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया।  
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी।
 
आग पर काबू पाने और इमारत में मौजूद लगभग 42 लोगों को बचाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां और करीब 50 दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुबीन अहमद ने कहा कि आग में 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हैं। वहीं आग पर काबू पाने के लिए इमारत की बिजली आपूर्ति काटनी पड़ी।
 
उन्होंने बताया, हमारे दल अब भी इमारत में खोजबीन कर रहे हैं ताकि उसमें फंसे किसी भी व्यक्ति को निकाल लिया जाए। हमने 42 लोगों को बचाया है जिनमें सभी पुरुष हैं और वे आज सुबह करीब सात बजे आग लगने के समय इमारत में मौजूद थे।
 
कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने कहा कि आग लगने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, लेकिन पुलिस अधिकारी सुम्मैया सैयद ने कहा कि अब तक 11 शव दो अस्पतालों में लाए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि नौ शवों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य को सिविल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों में से छह की हालत गंभीर है। मुबीन ने कहा कि वे आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं। दमकल विभाग एवं बचाव अभियान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख