पाकिस्तान के कराची में लू का कहर, चार दिनों में 180 लोगों की मौत
गुरुवार, 24 मई 2018 (07:45 IST)
कराची। पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में पिछले चार दिनों में लू चलने के कारण करीब 180 लोगों की मौत हो गई। एक प्रमुख कल्याणकारी संगठन ने यह जानकारी दी। बहरहाल, सिंध सरकार ने इन दावों को खारिज किया है।
ईधी फाउंडेशन के अधिकारी फैजल ईधी ने मीडिया को बताया कि कराची में पिछले चार दिनों में उनके मुर्दाघरों में करीब 180 शव लाए गए। इनमें से ज्यादातर लू के पीड़ित थे।
यह फाउंडेशन पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में मुर्दाघर और एंबुलेंस सेवा का संचालन करता है।(भाषा)