अमेरिका में जून में 48 लाख नई नौकरियां, ट्रंप ने कहा- Coronavirus महामारी से उबरने लगी अर्थव्यवस्था

Webdunia
गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (22:22 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में नियोक्ताओं ने जून में करीब 48 लाख नई नौकरियां सृजित कीं। रोजगार के मामले लगातार दूसरे महीने के बेहतर प्रदर्शन से यहां बेरोजगारी की दर घटकर 11.1 प्रतिशत पर आ गई है। रोजगार के सकारात्मक आंकड़े सामने आने के बाद कहा कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था के कोरोनावायरस महामारी से उबरने का संकेत है।

हालांकि यह कोविड-19 महामारी के दौरान आई मंदी से गई नौकरियों का छोटा हिस्सा ही है। महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से अमेरिका में करीब 2.2 करोड़ लोगों का रोजगार छिना। नई नौकरियों की बदौलत अमेरिका इनमें से एक-तिहाई रोजगारों को पुन: सृजित करने में सफल रहा है।
 
अमेरिका के दक्षिण राज्यों (सन बेल्ट) में कोरोनावायरस से संक्रमित पुष्ट मामलों की संख्या बढ़ रही है। तथ्य दिखाते हैं कि इससे रोजगार की स्थिति में आ रहा सुधार रुक सकता है। इन राज्यों में जहां कहीं भी कुछ रेस्तराओं, बार या अन्य खुदरा दुकानों ने कारोबार दोबारा शुरू किया था, उन्हें फिर से कारोबार बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
 
इन कारोबार के दोबारा बंद होने से छंटनियों का दौर जारी है। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या पिछले हफ्ते 14.7 लाख पर आ गई।
 
मार्च के अंत में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में अचानक से तेजी देखी गई थी। तब से इसमें साप्ताहिक आधार पर कमी आ रही है। हालांकि यह 1982 के उच्चस्तर से अब भी दोगुनी है। बेरोजगारी भत्ता पा रहे लोगों की संख्या अब भी 1.9 करोड़ बनी हुई है।
 
कैलिफोर्निया में बार, सिनेमाघर और बैठकर खाने की सुविधा देने वाले रेस्तरां फिर से बंद हुए हैं। फ्लोरिडा में भी समुद्र तट और बार का कारोबार बंद हुआ है। टेक्सास ने अपनी अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की कुछ योजनाएं सुचारू रखी हैं। न्यूयॉर्क ने बैठकर खाने की सुविधा देने वाले रेस्तरां खोलने की योजना टाल दी है।
 
क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च पर निगरानी रखने वाली कंपनी जेपी मॉर्गन चेज की रपट दिखाती है कि ग्राहकों ने पिछले हफ्ते में अपनी खरीदारी कम की है। जबकि अप्रैल और मई में इसमें लगातार वृद्धि हुई थी।
 
ट्रंप ने कहा उबरने लगी अर्थव्यस्था : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोजगार के सकारात्मक आंकड़े सामने आने के बाद कहा कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था के कोरोनावायरस महामारी से उबरने का संकेत है। ट्रंप ने कहा कि अभी भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम वायरस की चपेट से निकलने के प्रयास में हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के कई राज्यों विशेषकर दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में ये राज्य अर्थव्यवस्था को पुन: खोलने की प्रक्रिया को धीमी कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख