मीडिया खबरों के अनुसार, आग देर रात करीब साढ़े 12 बजे मावियो मस्जिद के पास एम. निरूफेफी में ग्राउंड-फ्लोर पर मौजूद एक वाहन मरम्मत करने वाले गैरेज में लगी। जिसके बाद आग कई जगहों पर फैल गई। गैराज भूतल पर था और प्रवासी मजदूर पहली मंजिल पर रहते थे। आग में तबाह हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए।
इससे पहले भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया था, 'माले में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर दुखी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और उनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।
माले की आबादी 2,50,000 लाख है, जिसमें से आधे बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आए लोग हैं।