दुबई। इराक ने कहा कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी अभी भी जीवित है, लेकिन वह घायल है। सीरिया में हवाई हमले में बगदादी घायल हो गया था तथा वह किसी अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इराक के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सीरिया में हवाई हमले में बगदादी घायल हो गया था तथा वह किसी अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
रिपोर्ट में खुफिया और आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रमुख अबु अली अल बसरी के हवाले से कल कहा कि बगदादी अब भी जिंदा है तथा उत्तर पूर्वी सीरिया-इराक सीमा के सीरियाई इलाके के रेगिस्तान में छिपा हुआ है। बसरी ने कहा कि बगदादी गंभीर रूप से घायल है तथा डायबिटीज से पीड़ित है। वह इराक में आईएस के गढ़ में हवाई हमले में घायल हुआ था। (वार्ता)