संयुक्त राष्ट्र इमारत को रोशन करना महान सम्मान : अनुपम खेर

सोमवार, 19 जून 2017 (20:52 IST)
न्यूयॉर्क। प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि वे 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' से पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की इमारत को रोशन करने के लिए चुने जाने से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अभिनेता ने ट्विटर पर इस खबर का ऐलान किया और इस सम्मान के लिए अमेरिका में भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन के प्रति कृतज्ञता जताई।
 
इस मौके पर समारोह के 23 सेकंड के वीडियो के साथ लिखे संदेश में 62 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की तैयारियों में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की इमारत को रोशन करना महान सम्मान है। शुक्रिया एअकबरुद्दीनइंडिया सर। एयूएन। 
 
अपनी फिल्म 'द बिग सिक' के लिए प्रीमियर हेतु अमेरिका में मौजूद अभिनेता ने समारोह से जुड़ी कई तस्वीरें भी साझा कीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें