कंधार प्रांत में 12 अफगान सुरक्षाकर्मी मारे गए

गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (18:00 IST)
काबुल। तालिबानी आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी कंधार प्रांत के मारुफ जिले के गवर्नर कार्यालय परिसर पर किए गए हमले में 12 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
 
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता जिया दुरानी ने गुरुवार को बताया कि हमला बुधवार को शाम को हुआ था और सुरक्षाबलों ने तालिबानी आतंकवादियों को जिले से बाहर खदेड़ दिया। 
 
तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमद ने बताया कि तालिबान ने कुछ घंटों के लिए मारुफ पर कब्जा कर लिया था और जिहादी हथियार तथा अन्य चीजें लेकर जिले से चले गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी