अलेप्पो में हवाई हमले, 87 लोगों की मौत

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (12:56 IST)
दुबई। सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी क्षेत्र में बच्चों के एक अस्पताल तथा एक स्कूल के समीप किए गए हवाई हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रूस और सीरिया के लड़ाकू विमानों की तरफ से दूसरे दिन भी कल पूर्वी अलेप्पो में हवाई हमले किए गए जिसमें लगभग 87 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे और एक राहतकर्मी भी शामिल है। हमले शार, सुक्कारी तथा करम अला बेइक जिलों में किए गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें