MP में यहां रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, फैसला आते ही सावन पर हो गई सियासत
मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार को स्कूल खुलेंगे और सोमवार को अवकाश रहेगा। यह फैसला पवित्र सावन महीने के चलते लिया गया है। लेकिन इस पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, उज्जैन जिला कलेक्टर द्वारा सावन के सभी सोमवारों पर स्कूलों की छुट्टी की घोषणा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं। उज्जैन में सावन का महीना कुछ ज्यादा खास रहता है। वहीं कलेक्टर द्वारा सोमवार को स्कूलों की छुट्टी के ऐलान पर राजनीतिक पारा गर्मा गया है।