हत्यारे का सहपाठी बोला, ओहायो बंदूकधारी ने बनाई थी 'हिट लिस्ट' और 'रेप लिस्ट'

Webdunia
सोमवार, 5 अगस्त 2019 (18:13 IST)
डेटन (अमेरिका)। ओहायो के डेटन में रविवार सुबह गोलीबारी में 9 लोगों की जान लेने वाले बंदूकधारी के सहपाठियों ने बताया है कि उसे 'हिट लिस्ट' और 'रेप लिस्ट' की सूची तैयार करने के मामले में स्कूल से निलंबित कर दिया गया था।
 
वह जिन लोगों को मारना चाहता था उनके नाम उसने 'हिट लिस्ट' और जिन लड़कियों पर यौन हमला करना चाहता था उनके नाम 'रेप लिस्ट' में डाले हुए थे।
 
बंदूकधारी के 2 पूर्व सहपाठियों का यह बयान तब सामने आया है, जब इससे पहले पुलिस ने कहा था कि 24 वर्षीय कोनोर बेल्ट्स की पूर्व में ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी जिससे उसे हथियार खरीदने की इजाजत नहीं मिलती जिसका इस्तेमाल उसने भीड़-भाड़ वाले बार के बाहर लोगों पर गोलियां बरसाने के लिए किया था।
 
जिले में गश्त कर रही पुलिस ने हमले के 1 ही मिनट बाद उसे मार गिराया था। दोनों पूर्व सहपाठियों ने बताया कि बेट्स को बेलब्रुक हाईस्कूल के शौचालय में हिट लिस्ट मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले भी उन छात्राओं की सूची के साथ स्कूल लाने के लिए उसे निलंबित कर दिया गया था जिनका वह यौन उत्पीड़न करना चाहता था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख