अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया था। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी किया यही किया। रिपोर्ट्स के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि 2018 के बाद से हमजा बिन लादेन को जिम्मेदार ठहराया गया कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं आया है।
हमजा ने अरब प्रायद्वीप के लोगों को विद्रोह करने के लिए भी कहा था। सऊदी अरब ने मार्च में उसकी नागरिकता छीन ली थी। माना जाता है कि ईरान में हमजा को नजरबंद किया गया था, लेकिन अन्य रिपोर्टों से पता चलता है कि वह अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया में भी रह चुका था।