वॉशिंगटन। अमेरिका ने बीजिंग समर्थित मीडिया से मांग की कि वे अमेरिकी राजनयिकों से जुड़ी खतरनाक रिपोर्ट देना बंद करें। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों से मुलाकात करने वाली एक अमेरिकी राजनयिक की निजी जानकारी एक अखबार ने गुरुवार को प्रकाशित की थी, जिसके बाद अमेरिका ने शुक्रवार को यह मांग की।
ऑर्टागस ने कहा, चीन प्रशासन को यह जानकारी है कि हमारे मान्यता प्राप्त राजनयिक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, जैसा प्रत्येक देश के राजनयिक करते हैं। चीन सहित अमेरिका में मौजूद विदेशी राजनयिकों की पहुंच भी अमेरिकी राजनीति के प्रत्येक धड़े, नागरिक समाज, शिक्षा जगत और कारोबार के लोगों तक है।