उन्होंने कहा कि टैंकर जब्त नहीं किए गए हैं बल्कि अमेरिकी अधिकारियों ने नौका मालिकों और कप्तान को प्रतिबंधों की धमकी दी जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को ये सौंप दिए। यह अब अमेरिका की संपत्ति है। अन्य एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अभी नौकाएं या उनका सामान कहां है, इसकी जानकारी कोई नहीं है।
अभियोजकों ने आरोप लगाया कि 4 नौकाएं 11 लाख बैरल तेल वेनेजुएला ले जा रही थीं। बेला, बरिंग, पंडी और लूना नाम के ये टैंकर कभी दक्षिण अमेरिकी देश पहुंचे ही नहीं और लापता हो गए। 2 नौकाएं बाद में केप वर्ड के पास नजर आईं।