अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का दावा, 'अब मैं हूं वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति'

मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (23:22 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि सप्ताहांत में काबुल में तालिबान के प्रवेश करने के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने और उनका कोई अता-पता नहीं चलने के बाद उपराष्ट्रपति अब देश के 'वैध' कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं।

ALSO READ: अफगानिस्तान संकट पर बोले PM मोदी- भारत आने वाले हिन्दुओं और सिखों को शरण देगा
 
अमरुल्ला सालेह ने मंगलवार को ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का संविधान उन्हें इसकी घोषणा करने की शक्ति देता है। उन्होंने लिखा है कि वह सभी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं ताकि उनका समर्थन हासिल किया जा सके और सहमति बनाई जा सके।

ALSO READ: 'कुछ अफगानी लोग वापस नहीं लौट पाएंगे', जानें ऐसा कहते हुए क्यों रो पड़े ब्रिटेन के मंत्री?
 
फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और शांति परिषद प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई अफगान नेता काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वार्ता कर रहे हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी