आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच लड़ाई चौथे दिन भी जारी

बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (23:02 IST)
येरेवान (आर्मीनिया)। विवादित क्षेत्र नागोरनो-काराबाख को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान के बलों के बीच भारी संघर्ष बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा। दशकों पुराने संघर्ष में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं।
ALSO READ: सुरक्षा परिषद ने कहा, तत्काल प्रभाव से युद्धविराम लागू करें आर्मेनिया और अजरबैजान
अजरबैजानके रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बुधवार की सुबह आर्मीनियाई बलों ने तरतार शहर में गोलाबारी शुरू की जिससे नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और कई लोग घायल हो गये। आर्मीनियाई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि तुर्किश ड्रोनों और एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।
 
नागोरनो-काराबाख में रविवार को संघर्ष शुरू हुआ था और दुनियाभर से संघर्षविराम की अपीलों के बाजवूद यह जारी है। इस बीच तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू ने बुधवार को कहा कि यदि अजरबैजान सहायता का अनुरोध करता है तो वह उपलब्ध कराने को तैयार है।
ALSO READ: आर्मीनिया-अजरबैजान के बहाने रूस और तुर्की के बीच मंडराया युद्ध का खतरा
गौरतलब है कि अधिकतर पहाड़ी इलाके से घिरा नागोरनो-काराबाख 4,400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और आर्मीनिया की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है। आर्मीनिया की सेना से समर्थन पाकर स्थानीय लोगों ने अजरबैजान के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर रखा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी