ज्ञानवापी मामला : ASI ने सर्वेक्षण के लिए 8 सप्ताह का और समय मांगा

शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (23:23 IST)
Gyanvapi Case : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने एवं सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा करने के लिए 8 सप्ताह का और समय मांगा है। एएसआई ने शनिवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दिया, जिस पर सुनवाई के लिए 8 सितंबर की तारीख तय की गई है।
 
जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि एएसआई की टीम ने शनिवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करने और सर्वेक्षण की रिपोर्ट जमा करने के लिए आठ सप्ताह का और समय दिए जाने की मांग की है।

जिला न्यायाधीश एके विश्वेश के अवकाश पर होने पर प्रभारी जिला न्यायाधीश एडीजे प्रथम संजीव सिन्हा ने इस मामले पर सुनवाई के लिए आठ सितंबर की तारीख तय की है। जिला न्यायाधीश की अदालत ने सील वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने और उसकी रिपोर्ट चार सितंबर तक जमा करने के आदेश दिए थे। एसएसआई की टीम चार अगस्त से ही सर्वेक्षण कर रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी