डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान से निकला खून, क्या बोले पीएम मोदी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 जुलाई 2024 (08:53 IST)
PM Modi in USA election : प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, कान के पास लगी गोली
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूँ। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।
 
 
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा कि एक सरसराहट की आवाज, और गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है और तुरंत गोली मेरी त्वचा को छूकर निकल गई। बहुत सारा खून निकल गया था तो मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है। इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और दूसरी कानूनी एजेंसियों का शुक्रिया कहा है।
 
हमले के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने भी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाइडन ने तत्काल कार्रवाई करने और गोलीबारी वाली जगह से ट्रंप को सुरक्षित बाहर निकालने वाले यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख