अदालत ने बांग्लादेश में सक्रिय आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के सदस्यों को सजा सुनाई और छ: अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। पुलिस का मानना है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के अंतर्गत काम करने वाला यह आतंकवादी समूह जुलाई 2016 में ढाका के रेस्तरां में हुए 22 लोगों के नरसंहार के लिए भी जिम्मेदार है। इस हमले में मारे जाने वाले ज्यादातर लोग विदेशी थे।