Professor Shahiduzzaman attack on Hindutva: बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद वहां पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हमले तो बढ़े ही हैं, भारत का विरोध भी तेजी से बढ़ा है। ढाका यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान का साझा दुश्मन करार दिया है। इतना ही नहीं शाहिदुज्जमां ने यह भी कहा कि दोनों को एकजुट होकर भारत का मुकाबला करना चाहिए।
भारतीय हिन्दुत्व बांग्लादेश और पाक का दुश्मन : शाहिदुज्जमा ने कहा कि दोनों देशों (बांग्लादेश और पाकिस्तान) के बीच मजबूत संबंधों की बात करते हुए कहा कि हम ऐतिहासिक बंधनों से जुड़े हुए हैं और हमें हमेशा एक-दूसरे की जरूरत महसूस हुई है। बांग्लादेशी प्रोफेसर ने भारतीय हिंदुत्व को बांग्लादेश और पाकिस्तान का दुश्मन करार देते हुऐ कहा कि दोनों देशों को एकजुट होकर 'महान दुश्मन' का सामना करना चाहिए।