रोम। इटली में एक ऐसा आश्चर्यजनक मामला सामना आया है कि एक युवती के शरीर से पसीने की बजाय खून निकलता है, लेकिन डॉक्टर यह बताने में असफल रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है और क्यों महिला के शरीर से पसीने के स्थान पर खून निकलता है। यह क्या और कैसी बीमारी है, इसके बारे में भी डॉक्टर कुछ अधिक बताने की स्थिति में नहीं हैं?
z
जब इटली की इस 21 साल की पीड़िता ने अपने घरवालों और दोस्तों को पसीने की जगह खून निकलने वाली बात कही तो सब हैरान हो गए। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ और उसका मजाक बना। हालांकि जब महिला ने उनके सामने थोड़ी सी मेहनत वाला काम किया तो उसके चेहरे और माथे से पसीने की जगह खून निकलने लगा। यह देखकर लोग परेशान हो गए और तुरंत ही उसे लेकर डॉक्टर के पास गए।
डॉक्टर भी ऐसी बीमारी को देख, सुनकर विश्वास नहीं कर पा रहे थे लेकिन जब बाद में प्रमाण देखकर उन्हें यकीन हुआ। तब इस अनोखे मामले को जानने के बाद बड़े-बड़े डॉक्टर हैरान होने के साथ ही उसकी जांच के लिए भी आगे आए।
ऐसी हालत में इस मामले में कैनेडियन मेडिकल असोसिएशन जर्नल रिपोर्ट्स के डॉक्टर्स का कहना है कि लड़की के अंदर एक अनोखी बीमारी पता चली है। ब्लड स्वेटिंग बीमारी की वजह से उस लड़की की त्वचा से पसीने में खून निकलता है। वहीं फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर्स की निगरानी में इस लड़की का इलाज चल रहा है। डॉक्टर इस लड़की की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इस बीमारी से लड़की समेत उसके परिजनों का परेशान होना लाजिमी है। वहीं कुछ लोग लड़की के शरीर से इस तरह से खून निकलने वाली बात को ईश्वर का चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि सामान्यत: ऐसा होना असंभव है और अगर ऐसा हो रहा है तो यह ईश्वर की ही इच्छा है।