अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि नाव दक्षिणी सुलावेसी के ताकालार लीमा नदी से तानाह केके प्रायद्वीप जा रही थी और यह शुक्रवार दोपहर में डूब गई। नाव में 30 लोग सवार थे। बचाव दल के सदस्यों ने 21 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है।