Booker Prize 2022: श्रीलंका के शेहान करुणातिलक को 2022 का बुकर सम्‍मान, जानिए क्‍या है बुकर, किसे मिलता है?

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (14:12 IST)
श्रीलंका के लेखक शेहान करुणातिलक को उनके उपन्यास ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए 2022 का बुकर पुरस्कार विजेता घोषित किया गया है। बता दें कि साल 1992 में ‘द इंग्लिश पेशेंट’ के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले माइकल ओंडात्जे के बाद 47 वर्ष के करुणातिलक सोमवार की रात लंदन में एक समारोह में साहित्यिक पुरस्कार के तौर पर 50,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) की रकम जीतने वाले दूसरे श्रीलंकाई व्यक्ति बन गए हैं।

बुकर पुरस्कार 2022 के जूरी के अध्यक्ष नील मैकग्रेगर ने कहा, ‘जूरी ने ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ में जिस चीज की विशेष रूप से प्रशंसा की, वह थी इसकी महत्वाकांक्षा का दायरा और इसके कथानक को पेश करने का तरीका’

स्वतंत्र प्रेस ‘सॉर्ट ऑफ बुक्स’ द्वारा प्रकाशित ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’, गृहयुद्ध से घिरे श्रीलंका की तबाही के बीच जिंदगी की पड़ताल करने वाली कहानी है।

क्‍या है उपन्यास में?
'द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा' एक फोटोग्राफर की कहानी है, जो 1990 में अपनी मौत के बाद स्वर्ग के वीजा कार्यालय की तरह नजर आने वाली एक जगह पहुंचता है। वह यह नहीं जानता कि उसे किसने मारा, माली के पास उन लोगों से संपर्क करने के लिए सात चांद हैं जिन्हें वह सबसे ज्यादा प्यार करता है। इसी दौरान वहां उसके हाथ गृहयुद्ध के अत्याचारों की तस्वीरों का एक जखीरा लगता है जो सामने आ जाएं तो देश को झकझोर कर रख देंगी।

ये 6 किताबें थी शॉर्टलिस्‍ट
द बुकर प्राइज फॉर फिक्शन 2022’ के लिए दुनिया के 6 श्रेष्ठ किताबों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। बुकर पुरस्कार के दावेदारों की इस साल की लिस्ट में श्रीलंकाई राइटर शेहान करुणातिलका की नॉवल ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के अलावा, ब्रिटिश राइटर एलन गार्नर की ‘ट्रेकल वॉकर’, जिम्बाब्वे के राइटर नोवियोलेट बुलावायो की ‘ग्लोरी’, आयरिश राइटर क्लेयर कीगन की ‘स्मॉल थिंग्स लाइक दिस’, अमेरिकी राइटर पर्सीवल एवरेट की ‘द ट्रीज़’ और अमेरिकी लेखक एलिजाबेथ स्ट्राउट की ‘ओह विलियम’ शामिल थी।

क्‍या है बुकर सम्‍मान?
सिनेमा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड या फिल्मफेयर अवॉर्ड दिए जाने की परंपरा है। इसी तरह साहित्य के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन और योगदान के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। बुकर अवॉर्ड एक साहित्यिक पुरस्कार है, जो हर साल इंग्लिश लेंग्वेज में लिखे गए और ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित हुए बेस्ट नॉवल को मिलता है। बुकर अवॉर्ड एक हाई-प्रोफाइल साहित्यिक पुरस्कार होता है।
Edited: By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी