संयुक्त राष्ट्र। बीआर अंबेडकर को हाशिए पर जी रहे लोगों के लिए एक वैश्विक 'प्रतीक' बताते हुए संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत के इस समाज सुधारक की 'सशक्तीकरण और सामाजिक एवं आर्थिक समानता' वाली सोच को सच करने की दिशा में यह वैश्विक संस्था भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूएनडीपी की प्रबंधक हेलेन क्लार्क ने भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में इस महत्वपूर्ण वर्षगांठ को मनाए जाने पर मैं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से भारत को बधाई देती हूं। यह पहली बार है, जब अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारत ने इस वैश्विक संस्था में एक विशेष समारोह का आयोजन किया।