- तेजिंदर शर्मा
ब्रिटेन के यूरोपी संघ से अलग होने के फैसले पर ब्रिटेनवासियों ने अपनी मोहर तो लगा दी है, लेकिन ब्रिटेन को पूरी तरह अलग होने में दो साल का समय लगेगा। मगर वे ऐसे कौनसे कारण थे, जिनके चलते ब्रिटेनवासियों को यूरोपीय संघ से अलग होने का फैसला लेना पड़ा। ब्रिटेनवासियों का यह भी मानना था कि ये उनके लिए अस्तित्व की लड़ाई है। आइए जानते हैं वे पांच कारण जिनके चलते ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हुआ...