कनाडा में बस स्टैंड पर खड़ी भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की हत्या, किसने चलाई गोली?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (12:13 IST)
Canada news in hindi : कनाडा में बस स्टैंड पर खड़ी 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह  ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक कार सवार द्वारा एक अन्य वाहन पर चलाई गई गोली उसे लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। हैमिल्टन पुलिस बुधवार को हुई इस घटना की जांच कर रही है।
 
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत की घटना से हम अत्यंत दुखी हैं। अधिकारी ने कहा स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह निर्दोष थी और 2 वाहनों में सवार लोगों के बीच गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली लगने से उसकी मौत हो गई। हत्या के इस मामले की जांच जारी है।
 
दूतावास ने कहा कि हम उसके परिजन के निकट संपर्क में हैं और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की खबर मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे रंधावा घायल अवस्था में मिली जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
 
बयान के अनुसार, घटनास्थल के वीडियो के जरिए जांचकर्ताओं ने पता लगाया कि एक काली कार में सवार यात्री ने एक सफेद कार में बैठे लोगों पर गोली चलाई। इसमें बताया कि दोनों वाहन घटनास्थल से फरार हो गए।
 
गोलीबारी की इस घटना के दौरान पास के एक मकान की खिड़की में गोलियां लगी जहां रहने वाले लोग कुछ ही फुट की दूरी पर बैठकर टेलीविजन देख रहे थे। उनमें से कोई घायल नहीं हुआ।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी