Canada news in hindi : कनाडा में बस स्टैंड पर खड़ी 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक कार सवार द्वारा एक अन्य वाहन पर चलाई गई गोली उसे लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। हैमिल्टन पुलिस बुधवार को हुई इस घटना की जांच कर रही है।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत की घटना से हम अत्यंत दुखी हैं। अधिकारी ने कहा स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह निर्दोष थी और 2 वाहनों में सवार लोगों के बीच गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली लगने से उसकी मौत हो गई। हत्या के इस मामले की जांच जारी है।