पाकिस्तान ने कसा हाफिज सईद पर शिकंजा, दर्ज हुआ आतंक के वित्तपोषण का मामला

बुधवार, 3 जुलाई 2019 (23:22 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में अधिकारियों ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया।
 
आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान पर बढ़े अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच यह कदम उठाया गया है।
 
पाकिस्तान के आतंक रोधी विभाग ने कहा है कि उसने पांच ट्रस्टों के जरिए रकम जुटाकर आतंकवाद को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख और 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी