खबरों के अनुसार, फिलीपींस में शुक्रवार को आए भारी तूफान के दौरान एक 11 साल का बच्चा अपने परिवार के साथ घर पर था। उसी बीच मिट्टी के भूस्खलन से उनके घर में पानी भर गया। उसी समय वह बच्चा अपनी जान बचाने के लिए फ्रिज के अंदर जाकर बैठ गया।
हैरानी की बात ये रही कि राहत और बचाव दल को ये बच्चा करीब 20 घंटे के बाद ज़िंदा मिला। लेकिन इस दौरान उसका पैर टूट गया था। बाद में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया।