व्यापारिक संबंधों को लेकर चीन की अमेरिका को चेतावनी
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (10:40 IST)
बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से कहा कि वह द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को 'खतरनाक स्थिति' तक न लेकर जाए। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में यह बात अमेरिका की शुल्क दरों की योजना और बौद्धिक संपदा की जांच के जवाब में कही।
वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका कगार पर पहुंच चुके अपने कदमों को वापस लेगा और बुद्धिमानी से अपने निर्णय लेगा। बयान में कहा गया कि चीन दृढ़ता के साथ अमेरिका की एकपक्षता और संरक्षणवाद का विरोध करता है।
मंत्रालय ने कहा कि चीन ने अपने हितों की रक्षा करने की पूरी तैयारी की हुई है और वह व्यापारिक युद्ध से भयभीत नहीं है, चीन हालांकि ऐसा नहीं चाहता। (वार्ता)