अमेरिकी प्रशासन ने आयात होने वाली चीनी वस्तुओं की एक व्यापक सूची तैयार की है जिन पर शुल्क लगाए जाने का प्रस्ताव है और इसमें सैकड़ों खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा, तंबाकू, कोयला, रासायनिक पदार्थ, टायर, कुत्ते और बिल्लियों के खाने-पीने के सामान, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक वस्तुएं एवं टेलीविजन सामग्री शामिल है।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटजियर ने प्रस्तावित शुल्क की घोषणा करते हुए कहा, पिछले काफी समय से ट्रंप प्रशासन ने चीन से बार-बार आग्रह किया था कि वह व्यापार के क्षेत्र में गलत नीतियां नहीं अपनाए और अपने बाजार को खोल दे तथा साफ-सुथरी बाजार प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले, लेकिन हमारी जायज चिंताओं पर ध्यान देने के बजाए चीन ने बदले की भावना से काम किया है और हमारे उत्पादों के खिलाफ शत्रुता का रवैया अपना लिया है और हमारा मानना है कि इस तरह की नीति का कोई न्यायोचित कारण भी नहीं है।