वेलिंगटन। न्यूजीलैंड (New Zealand) के सबसे बड़े शहर बाढ़ से हड़कंप मच गया है। वंगारेई (Whangarei) शहर में गुफाओं की खोज कर रहे स्कूली छात्र बाढ़ के पानी में लापता हो गए हैं। इसके बाद ऑकलैंड (Auckland) में अधिकारियों ने मंगलवार को आपातकाल (emergency) की घोषणा कर दी है। ऑकलैंड के मुख्य हवाई अड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए।
मंगलवार को भारी बारिश से बेसमेंट भर गए, कारें फंस गईं, पेड़ गिर गए और रेल सेवाएं बाधित हो गईं। जनवरी में रिकॉर्ड वर्षा हुई थी और 1 महीने बाद चक्रवात गैब्रिएल (Cyclone Gabrielle) आया था। चक्रवात गैब्रिएल की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।(एजेंसियां)