यह अजीबोगरीब मामला चीन का है। कोबरा सांप के स्किन से बने सूप कोसाउथ चाइना में बड़े चाव से पिया जाता है। इस खतरनाक सांप की स्किन को हटाकर उसके मांस को पकाकर उससे सूप बनाया जाता है। कोबरा के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद शेफ पेंग ने जैसे ही उसके कटे सिर को डस्टबिन में फेंकने के लिए उठाया, सांप ने उसे डस लिया और शेफ की मृत्यु हो गई।