कोबरा का सूप बनाना पड़ा महंगा, सांप ने लिया मौत का बदला!

बुधवार, 25 अगस्त 2021 (11:07 IST)
चीन से एक दिलचस्प खबर आई है। इसमें एक शख्स को सांप का सूप बनाना महंगा पड़ गया और सांप ने उसे डंसकर खात्मा कर डाला।

ALSO READ: अफगानिस्तान से सिख धर्म का नाता कितना है पुराना?
 
न्यूज 18 की खबर के अनुसार हाल में चीन से सामने आए एक मामले में एक कोबरा ने शेफ को अपनी मौत के 20 मिनट बाद डंसकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार शेफ ने सूप बनाने के लिए कोबरा के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। सांप का कटा हुआ सिर प्लेट में सर्व किया गया था और उसी प्लेट से सांप ने शेफ को डस लिया।

ALSO READ: बाइडन बोले, अफगानिस्तान से तय समयसीमा पर वापसी तालिबान के सहयोग पर निर्भर
 
यह अजीबोगरीब मामला चीन का है। कोबरा सांप के स्किन से बने सूप कोसाउथ चाइना में बड़े चाव से पिया जाता है। इस खतरनाक सांप की स्किन को हटाकर उसके मांस को पकाकर उससे सूप बनाया जाता है। कोबरा के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद शेफ पेंग ने जैसे ही उसके कटे सिर को डस्टबिन में फेंकने के लिए उठाया, सांप ने उसे डस लिया और शेफ की मृत्यु हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी