वॉशिंगटन। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डोमेक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार 77 साल के जो बिडेन से है। लेकिन चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में कोरोना से करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में ट्रंप की सेहत को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया पहले व्हाइट हाउस में ही आइसोलेशन में गए, लेकिन फिर शनिवार को उन्हें मेरीलैंड के टॉम वाल्टर रिड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया। डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों का अभिवादन करने के लिए गाड़ी में सवार होकर निकले और सबको चौंका दिया।
इससे अब सवाल उठ रहा है कि कि कहीं कोरोना के बीच यह ट्रंप का चुनावी कार्ड तो नहीं? ट्रंप कहीं आपदा में अवसर में बदलने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं? चुनाव से ठीक 1 महीने पहले राष्ट्रपति ट्रंप और पत्नी मेलानिया की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई और कहीं सहानुभूति वोट के लिए तो ट्रंप ऐसा नहीं कर रहे हैं?