Facebook पर जल्द कर सकेंगे डेटिंग

Webdunia
बुधवार, 2 मई 2018 (14:48 IST)
सान फ्रांसिस्को। Facebook पर जल्द ही डेटिंग का भी मजा लिया जा सकेगा। कंपनी के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की सालाना कॉन्फ्रेंस में इस आशय का ऐलान किया है। 
 
कंपनी के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट लोगों को रोमांटिक रिलेशनशिप में मदद करने का कदम उठा रही है। जुकरबर्ग ने फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि डेटिंग सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेगी। 
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 20 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर खुद को 'सिंगल' करार दिया है, जिससे ऐसा लगता है कि कुछ करना चाहिए। यह फीचर लोगों को लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों की तलाश में मदद करेगा। ना कि सिर्फ एक-दो बार मिलने की जरिया। यह वैकल्पिक होगा और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।' 
 
हालांकि उन्होंने लॉन्च की तारीख को लेकर कुछ नहीं कहा। जुकरबर्ग ने बताया कि डेटिंग सर्विस पूरी तरह निजी होगी, इसे आपकी लिस्ट में जुड़े दोस्त नहीं देख पाएंगे।
 
विदित हो कि कैंब्रिज एनालिटिका व फेसबुक डेटा विवाद अभी थमा नहीं है। जुकरबर्ग अपने व फेसबुक के पक्ष में कई तरह की सफाइयां पेश कर चुके हैं। उन्होंने इसी दिशा में कहा कि फेसबुक जल्द 'क्लियर हिस्ट्री' का विकल्प लेकर आ रही है। जिसकी मदद से यूज़र फेसबुक की सारी हिस्ट्री खुद हटा सकेंगे।
 
कंपनी ने एक अलग ब्लॉग पोस्ट में कहा  कि यह फीचर एनेबल होने पर वेब व ऐप पर इन्फो भेजेगा, जिसे आपने इस्तेमाल किया है। इसे डिलीट कर स्टोर की एबिलिटी को ऑफ करना होगा। इस तरह यूजर फेसबुक की सारी जानकारी व सर्च आदि को डिलीट कर पाएंगे और उन्हें कोई थर्ड पार्टी देखने में सक्षम नहीं होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख