डोकलाम विवाद : जानिए कैसे सुलझा पूरा विवाद

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (11:36 IST)
बीजिंग। सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2 महीने से अधिक समय तक चली तनातनी आखिर कैसे खत्म हुई? अब इस सवाल का जवाब चीन की ओर से भी सामने आया है। चीनी सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के साथ कई दौर की बातचीत से समाधान का रास्ता साफ हुआ।
 
चीन के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी की ऑफिसर लेओ फांग ने कहा कि 'इस साल भारतीय सेना ने चीनी क्षेत्र में सीमा को पार किया। बेशक सुरक्षित तरीके से इसका समाधान हो चुका है।' पीएलए के सेंट्रल मिलिटरी कमिशन (सीएमसी) के इंटरनेशनल मिलिटरी को-ऑपरेशन ऑफिस में स्टाफ ऑफिसर लेओ ने कहा कि 'सेना में मेरे सहकर्मियों और दूसरे मंत्रालयों ने बहुत करीब आकर काम किया और कई बार हमारी बात भारतीय पक्ष से हुई।
 
उन्होंने यह भी कहा कि विवाद के शांतिपूर्ण समझौते में चीन के रुख का बड़ा योगदान है। लेओ कम्युनिस्ट पार्टी चाइना के 19वें नेशनल कांग्रेस के इतर बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि 'हम राष्ट्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए सबकुछ कर रहे हैं।
 
डोकलाम में भारत और चीन के सैनिक दो महीने से अधिक समय तक एक-दूसरे के सामने डटे रहे थे। यह विवाद इस साल जून में उस समय उत्पन्न हुआ जब भूटान के दावे वाले इलाके में चीन ने सड़क निर्माण शुरू किया। अगस्त में दोनों पक्ष यहां से अपने सैनिकों को हटाने पर सहमत हुए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख