ब्रसेल्स। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अपने देश को बाहर रखने का फैसला लेते हैं तो यह ‘यूरोप का कर्तव्य' है कि वह अमेरिका के सामने खड़ा रहे। जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि अमेरिकी इस समझौते से बाहर नहीं रह सकते। इस समझौते से हाथ खींचने में तीन से चार साल लगेंगे।
इस बीच यूरोपीय संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के इस समझौते से बाहर होने की परवाह किए बिना यूरोपीय संघ और चीन पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर इस सप्ताह अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे। मेड्रिड में भारत और स्पेन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता जताई और क्योटो तथा पेरिस समझौते को लागू करने के लिए सहयोग देने पर जोर दिया। (भाषा)