फीनिक्स। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रैली में भाषण देते हुए वर्जीनिया में निकाले गए धुर दक्षिणपंथी मार्च पर अपनी प्रतिक्रिया का बुधवार को आक्रामक तरीके से बचाव किया और व्यापक स्तर पर आलोचना का शिकार बनी अपनी टिप्पणियों के लिए बेईमान मीडिया द्वारा ‘बेईमानी’ से की गई कवरेज की निंदा की।
ट्रंप ने कहा कि वे तथ्यों की जानकारी नहीं देते, जैसे कि वे नहीं बताना चाहते कि घृणा, घृणित भाषण और हिंसा के बारे में मैंने दृढ़ता से बोला और नव-नाजी, श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों और केकेके की कड़ी निंदा की। (भाषा)