जम्मू। लद्दाख स्कॉउट्स रेजीमेंटल सेंटर को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लेह में राष्ट्रपति ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान किया। इस रेजीमेंट को 605 वीरता एवं उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार मिल चुके हैं। राष्ट्रपति एक दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर लेह पहुंचे। इस महीने पदभार संभालने के बाद से यह कोविंद का दिल्ली के बाहर का पहला दौरा है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लद्दाख स्कॉउट्स रेजीमेंटल सेंटर एवं रेजीमेंट की पांच बटालियनों को राष्ट्रपति के ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं के मुताबिक, रस्मी परेड का आयोजन किया गया।
इसमें राज्यपाल तथा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के साथ साथ सेना से जुड़े अधिकारी तथा अन्य असैन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए। सैन्य प्रमुख, उत्तरी कमान के जीओसी इन सी, 14 कॉर्प्स के जीओसी के अलावा इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हुए।