Donald Trump news in hindi : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप एक बार फिर हश मनी मामले में मुश्किल में फंस गए। उन्हें 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।
मीडिया खबरों के अनुसार, न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वह ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे। उन्हें सशर्त रिहाई मिल सकती है। उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि ट्रंप सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से उपस्थित हो सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव में जीत का हवाला देते हुए इस मामले को खारिज करने की मांग की थी। हालांकि जज ने मामला खारिज करने से इनकार कर दिया।
ट्रंप को मई में अडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान से संबंधित व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर अपराधों में दोषी ठहराया गया था। ये आरोप उनके पूर्व वकील माइकल कोहेन को प्रतिपूर्ति को छिपाने के प्रयासों से संबंधित थे। जिन्होंने 2016 के चुनाव कैंपेन के अंतिम दिनों में ट्रंप के साथ कथित यौन संबंध के बारे में चुप रहने के लिए वयस्क-फिल्म स्टार को पैसे दिए थे।
ट्रंप ने इन आरोपों को नकारते हुए खुद को निर्दोष बताया था। उनका कहना था कि यह उनके 2024 के राष्ट्रपति अभियान को नुकसान पहुंचाने की साजिश भर है।
कौन हैं स्टॉर्मी डेनिएल्स : स्टॉर्मी डेनिएल्स एक पोर्न स्टार रह चुकी हैं. उनका जन्म 1979 में लुइसियाना में हुआ था। उनका असली नाम स्टेफ़नी क्लिफ़ोर्ड है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के तौर पर की थी। 2004 में वह राइटर और डायरेक्टर भी बन गईं। उनका मौजूदा नाम स्टॉर्मी डेनिएल्स एक अमेरिकी बैंड और एक व्हिस्की ब्रांड से लिया गया है। उन्होंने कई फिल्मों के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जिससे उनको लोकप्रियता हासिल हुई। खास बात यह है कि स्टॉर्मी डेनिएल्स साल 2010 में लुइसियाना में सीनेट की उम्मीदवार थीं। हालांकि उन्होंने इस रेस से खुद को पीछे खींचते हुए उन्होंने दावा किया था कि उनको कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है।
चुप रहने की धमकी दी थी : साल 2018 में दिए एक टीवी इंटरव्यू में पोर्न स्टार ने दावा किया कि उनको दोनों के रिश्ते पर चुप्पी साधने की धमकी दी गई थी। बता दें कि पोर्न स्टार डेनिएल्ड ने जो इंटरव्यू 2011 में दिया था, उसको 2018 में रिलीज किया गया था। हालांकि ट्रंप के वकील डेनिएल्ड के आरोपों से इनकार करते रहे हैं। अमेरिकी पोर्नस्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप से वह कैलिफोर्निया और नवेदा के बीच में मौजूद तोहे लेक में होने वाले चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के समय मिली थी। पोर्नस्टार ने साल 2011 में 'इन टच वीकली' को एक इंटरव्यू दिया था।
इंटरव्यू में क्या कहा था स्टॉर्मी डेनिएल्स ने : इंटरव्यू में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स ने दावा किया कि ट्रंप ने उनको रात के खाने के लिए अपने होटल के कमरे में बुलाया था। वह बाथरूम गई थीं और जब वह बाहर आईं तो ट्रंप बॉक्सर जंपसूट पहने हुए बेड पर थे। स्टॉर्मी यह देखकर चौंक गईं, ट्रंप का इरादा बिलकुल साफ था। इस दौरान ट्रंप ने स्टॉर्मी को कोई मौखिक या शारीरिक रूप से धमकी नहीं दी। इसी कारण स्टॉर्मी मना नहीं कर पाईं। दोनों ने बिस्तर पर मिशनरी पोजीशन में सेक्स किया। सेक्स के दौरान ट्रंप ने कंडोम नहीं पहना था।